History, asked by SAIniky6848, 10 months ago

प्रश्न 18.
राजस्थान का कौनसा निवासी व्यापारी दूसरे भामाशाह के नाम से प्रसिद्ध है?

Answers

Answered by shishir303
1

राजस्थान का निवासी व्यापारी जो कि दूसरे भामाशाह के नाम से प्रसिद्ध है, उनका नाम था...

अमरचन्द बाँठिया

‘अमरचन्द बाँठिया’ राजस्थान का एक प्रसिद्ध व्यापारी थे, जो क्रान्तिकारियों के घोर समर्थक थे और भारत के स्वाधीनता के संग्राम के लिये अपने त्याग और बलिदान के लिये प्रसिद्ध है।

‘अमरचन्द बाँठिया’ भामाशाह की भाँति दानवीर और देशभक्त थे। 1857 का स्वतंत्रता संग्राम जब तेज हुआ और भारतीय सैनिकों ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया तो अमरकान्त अपनी सारी सम्पत्ति तात्या टोपे, भारतीय सैनिकों और अन्य क्रांतिकारियों के देने का निश्चय कर लिया ताकि वो सब अंग्रेजों के खिलाफ अपने संघर्ष को तेज कर सकें।

अंग्रेजों न उनके विरुद्ध राजद्रोह का आरोप लगा दिया और तब अमरचन्द भूमिगत होकर क्रांतिकारियों का सहयोग करते रहे। लेकिन एक दिन अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मुकदमा चला कर 22 जून 1858 को उन्हें फाँसी पर लटका दिया।

Answered by Priatouri
0

अमरचंद बौदिया।

Explanation:

  • भामाशाह का जन्म राजस्थान के मेवाड़ राज्य में 29 अप्रैल 1540 में हुआ।
  • भामाशाह अपने दान वीरता के कारण इतिहास में जाने जाते हैं।
  • भामाशाह ने महाराणा प्रताप के राजनीतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • उन्होंने ही महाराणा प्रताप को संघर्ष की दिशा दी और मेवाड़ को आत्म सम्मान दिलवाया।

और अधिक जानें :

भामाशाह पर निबंध . वह केसे प्रशिध केसे हुए

brainly.in/question/9611814

Similar questions