Social Sciences, asked by thupirocks8297, 9 months ago

प्रश्न 3.
जैन धर्म के प्रमुख तीर्थंकर कौन-कौन से हैं ?

Answers

Answered by dk6060805
1

Answer:

जैन धर्म के कुल  24 तीर्थंकर हैं -

(1) ऋषभदेव

(2) अजीतनाथजी

(3) संभवनाथजी

(4)  अभिनंदनजी

(5) सुमतिनाथजी

(6) पद्ममप्रभुजी

(7) सुपार्श्वनाथ

(8) चन्द्रप्रभु  

(9) पुष्पदंत

(10) शीतलनाथ

(11) श्रेयांसनाथजी

(12)वासुपूज्य

(13) विमलनाथ

(14) अनंतनाथजी

(15) धर्मनाथ

(16) शांतिनाथ  

(17) कुंथुनाथजी

(18) अरहनाथजी

(19) मल्लिनाथ

(20)मुनिसुव्रतनाथ

(21) नमिनाथ

(22) नेमिनाथ

(23) पार्श्वनाथ

(24) महावीर

भगवान महावीर जैन धर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर थे। जैन दर्शन के अनुसार, सभी तीर्थंकर मनुष्य के रूप में पैदा हुए थे, लेकिन उन्होंने ध्यान और आत्म प्राप्ति के माध्यम से पूर्णता या आत्मज्ञान प्राप्त किया है। वे जैनियों के देवता हैं।

Similar questions