Hindi, asked by pushpapathak1980, 3 months ago

प्रश्न 3) निम्नलिखित अपठित गद्य परिच्छेद पढ़कर सूचनानुसार कृतियाँ पूर्ण कीजिए | (5)

नीम दमदार प्रजाति का पेड़ है | यह किसी की देखरेख का मोहताज नहीं | यह भारतीय किसान और गाँव के भोले मन का प्रतीक है |वृक्षों में नीम वैद्य है। नीम का प्रत्येक अंग रोगनाशक है इससे बनी सारी वस्तुओं से बीमारी दूर होती है | नीम की छाल घिसकर फोड़ो- फुंसियों पर लगा दी जाती है | नीम के फल को निबौरी कहते है | उसका तेल घावों को ठीक कर देता है । नीम की दातौन दाँतों के लिए श्रेष्ठ होती है। नीम की पत्तियों को कोठार में रखकर अनाज भर देते हैं। इससे अनाज में इल्लियाँ या कीड़े कीट नहीं पड़ते | नीम सुबह की ताजी हवा के साथ आकाश में परवान चढ़ रहा है। आओ हम भी अपने घर के पास नीम का एक एक पौधा लगाएँ ।

प्रश्न :

1) परिच्छेद में आए नीम के उपयोग लिखिए ?

2) नीम के फल को क्या कहते है ?

3) नीम किसका प्रतीक है ? (1)





4 ) इस परिच्छेद से दिया गया संदेश लिखिए ?​

Answers

Answered by divya9860
0

Answer:

ताबेदार राळ जाळ तिळ आ रहा

Similar questions