Hindi, asked by sushmaprkgmailcom, 3 months ago

प्रश्न -4-कवि कैसा गीत नहीं लिख पा रहा है-

(क) रुद्र गीत

(ख) क्रांति गीत

(ग) मारक गीत

(घ) प्रेम गीत।

Answers

Answered by Rameshjangid
0

कवि मारक गीत नही लिख पा रहा है ।

  • मारक का अर्थ दुख और कष्टों से है।
  • कवि का कंठ रुक गया है और वह चाहते हुए भी मारक गीत नहीं लिख पा रहा है।
  • कवि के कंठ से निकलने वाले गीत जीर्ण - शीर्ण विचारधाराओं और इन रुढ़िवादी विचारों का नाश हो जाएगा।
  • कवि बताते हैं कि पहले उनके कंठ रुका हुआ था। कंठ रुकने के चक्कर में वह गीत नहीं गा पा रहे थे । अब यह स्थिति समाप्त हो गई है। कवि कहते हैं कि अब मेरे हृदय के अंदर वर्तमान शासन के प्रति क्रोध, आक्रोश और घृणा के भाव जाग गए हैं और मैंने क्रांति गीत लिखने का निश्चय कर लिया है।
  • कवि कहते हैं कि इससे लोगों में सभ्दावना और भाईचारे का विकास होगा गीतों की खेती से कवि का तात्पर्य है कि वह इसके माध्यम से जन-जन को जागृत करेंगे। उसके इस प्रयास में पूरा अपना भारत सहयोग देगा विद्या की खेती से उसका तात्पर्य विद्या का प्रसार -प्रसार करना है।

अन्य विकल्प

(क) रुद्र गीत : इस गीत में गुस्से और उसके प्रभाव का वर्णन मिलता हैं ।

(ख) क्रांति गीत : यह एक जोशीला गीत होता हैं । जिसमें परिवर्तन लाने का आह्वान होता हैं।

(घ) प्रेम गीत : इसमे प्रेम रस का वर्णन मिलता हैं ।

For more questions

https://brainly.in/question/23316131

https://brainly.in/question/9522400

#SPJ1

Similar questions