Math, asked by Jayyy7549, 1 year ago

प्रश्न 4 में, C रेखाखंड AB का एक मध्य-बिंदु कहलाता है। सिद्ध कीजिए कि एक रेखाखंड का एक और केवल एक ही मध्य-बिंदु होता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

हल :  

A-----------C-----------B

A---------C--C'---------B

यहां बिंदु C रेखाखंड AB का मध्य बिंदु।

इस प्रकार है कि , AC = BC  

माना AB के दो मध्य बिंदु C तथा C' है।

AC = ½ AB  AC' = 1/2AB

AC = AC'

यह तभी संभव है जब C था C' सम्पाती हों।

इसलिए बिंदु C'  बिंदु C पर स्थित है।

अतः प्रत्येक रेखाखंड का एक और केवल एक ही मध्य बिंदु होता है।

इति सिद्धम  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।  

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

यदि दो बिंदुओं A और B के बीच एक बिंदु C ऐसा स्थित है कि AC = BC है, तो सिद्ध कीजिए कि AC = \frac{1}{2} AB है। एक आकृति खींच कर इसे स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/10169410

 

यूक्लिड की अभिगृहीतों की सूची में दिया हुआ अभिगृहीत 5 एक सर्वव्यापी सत्य क्यों माना जाता है? (ध्यान दीजिए कि यह प्रश्न पाँचवीं अभिधारणा से संबंधित नहीं है।)

https://brainly.in/question/10169632

Answered by singhchandu
3

I want fully answer of this questions

Similar questions