Social Sciences, asked by lakshinkumar3833, 1 year ago

प्रश्न 4.
समाज में आर्थिक असमानता के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालिए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

समाज में आर्थिक असमानता के प्रमुख कारण  

  • धन-सम्पदा , शिक्षा , स्वास्थ्य और शक्ती जैसे संसाधनों का विभिन्न वर्गों में असमान रूप से बंटा हुआ है जिस के कारण भेद-भाव और शोषण होता है |
  • समाज ऐसे बहुत से ऐसे वर्ग है जो सबसे ज्यादा अमीर भी है और ग्रिब्जो गरीब है वह बहुत गरीब है |
  • समाज में अवसरों की असमानता है , बड़े लोग छोटे लोंगो को आगे बढ़ने ही नहीं देते |

Similar questions