Social Sciences, asked by munnu4006, 1 year ago

प्रश्न 6.
समावेशी विकास से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by MotiSani
0

समावेशी विकास ऐसा विकास होता है जिसमें एक देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को राश्ट्रीय आय में से उचित हिस्सा मिले अर्थात निचले तबके के या गरीब लोगों के विकास की तरफ ध्यान दिया जाए और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश की जाए।

भारत भले ही विकास की राह पर चल रहा हो परंतु भारत को आवश्यकता है समावेशी विकास की। भारत में गरीबी अधिक है और इसी कारण कितना ही विकास क्यों ना हो जाए गरीब तबके के लोगों की स्थिति जब तक अच्छी नहीं होगी तब तक भारत को विक्सित नहीं कहा जा सकता।

Similar questions