Social Sciences, asked by joysehgal7829, 11 months ago

प्रश्न 3.
विकासशील देशों के विकास में कौनसी बाधाएँ हैं?
अथवा
विकासशील देशों के विकास में आने वाली बाधाओं में से किन्हीं दो बाधाओं के नाम लिखो।

Answers

Answered by MotiSani
0

विकासशील देशों के विकास में आने वाली बाधाएं निम्लिखित हैं:

1) गरीबी: यह सबसे मुख्य और अहम बाधा है क्योंकि एक अविक्सित देश से विकासशील देश होने में गरीब तबके की तरफ अधिक ध्यान नहीं दिया जाता और यही कारण है की विकासशील देशों के समक्ष फिर गरीबी को हटाना या कम करना एक समस्या के रूप में उभर कर आता है।

2) बेरोजगारी: एक विकासशील देश के समक्ष देश के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने की भी अहम समस्या रहती है क्योंकि विकासशील देश में रोज़गार प्रदान करवाने के अवसर भले ही अधिक होने चाहिए परन्तु ऐसा हो नहीं पाता।

Similar questions