Science, asked by Psatyam5593, 1 year ago

प्रश्न 7.
माइक्रोफोन क्या है ?

Answers

Answered by rudra1241
0

Answer:

माइक्रोफोन एक ऐसा यंत्र है जो संचार माध्यम मे काम आता है

Answered by bhatiamona
0

Answer:

माइक्रोफोन’ एक तरह का इनपुट डिवाइस है जो हमारे मुंह से उत्पन्न ध्वनि तरंगों को इलेक्ट्रॉनिक सिगनल या एनालॉग सिगनल या डिजिटल सिगनल में बदल देता है और फिर उस डाटा की सहायता से हम उस ध्वनि को रिकॉर्ड कर लेते हैं अथवा दूसरी जगह प्रेषित कर सकते हैं।

हमारे मुंह से जो भी ध्वनि उत्पन्न होती है वो एक ध्वनि तरंग है। माइक्रोफोन इसी ध्वनि तरंग को पकड़ लेता है और उन्हें इलैक्ट्रिक सिग्नल या डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित कर देता है। लाउडस्पीकर पर दिये जाने वाला भाषण या गायन आदि इसी तरह से प्रेषित किया जाता है।

‘माइक्रोफोन’ को संक्षेप में ‘माइक’ भी कहते हैं। कंप्यूटर पर अगर माइक्रोफोन का उपयोग किया जाता है तो यह ध्वनि सिग्नल को इलैक्ट्रिक सिग्नल में बदल देता है और कंप्यूटर में लगा साउंड कार्ड इलैक्ट्रिक एनालॉग सिग्नल को डिजिटल डाटा में परिवर्तित कर देता है, जिसके बाद हम इस डाटा को सेव कर सकते हैं।

Similar questions