Social Sciences, asked by Preet5434, 10 months ago

प्रश्न 8.
राजस्थान राज्य से लोकसभा के लिए कितने सांसद निर्वाचित होते हैं?

Answers

Answered by shishir303
0

राजस्थान से लोकसभा के लिये 25 सदस्य निर्वाचित होते हैं।

राजस्थान की इन 25 सीटों के लिए जिन निर्वाचन क्षेत्रों से प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाता है वह निर्वाचन क्षेत्र इस प्रकार हैं...

  1. अजमेर
  2. उदयपुर
  3. करौली-धौलपुर
  4. कोटा
  5. अलवर
  6. चित्तौड़गढ़
  7. चूरू
  8. जयपुर ग्रामीण
  9. जयपुर शहरी
  10. जालौर
  11. जोधपुर
  12. झालावाड़-बारां
  13. झुंझुनू
  14. टोंक-सवाई माधोपुर
  15. दौसा
  16. नागौर
  17. पाली
  18. बांसवाड़ा
  19. बाड़मेर
  20. बीकानेर
  21. भरतपुर
  22. भीलवाड़ा
  23. राजसमंद
  24. श्रीगंगानगर
  25. सीकर
Similar questions