Social Sciences, asked by Mukulkinker7698, 10 months ago

प्रश्न 8.
राष्ट्रपति की शक्तियों का वर्णन कीजिए।
अथवा
भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों का विश्लेषण कीजिए।

Answers

Answered by GauravSaxena01
14

Explanation:

राष्ट्रपति की शक्तियां व कर्तव्य

राष्ट्रपति द्वारा प्रयोग की जाने वाली शक्तियां व किए जाने वाले कार्य निम्नलिखित हैं:

1. कार्यकारी शक्तियां

2. विधायी शक्तियां

3. वित्तीय शक्तियां

4. न्यायिक शक्तियां

5. कूटनीतिक शक्तियां

6. सैन्य शक्तियां

7. आपातकालीन शक्तियां

कार्यकारी शक्तियां

राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्तियां व कार्य हैं:

(i) भारत सरकार के सभी शासन संबंधी कार्य उसके नाम पर किए जाते हैं।

(ii) वह नियम बना सकता है ताकि उसके नाम पर दिए जाने वाले आदेश और अन्य अनुदेश वैध हों।

(iii) वह ऐसे नियम बना सकता है जिससे केंद्र सरकार सहज रूप से कार्य कर सके तथा मंत्रियों को उक्त कार्य सहजता से वितरत हो सकें।

(iv) वह प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है, तथा वे उसकी प्रसादपर्यंत कार्य करते हैं।

==============

@GauravSaxena01

Answered by ab3278254
5

Answer:

load land lassen Ghana chute colada loda

Similar questions