प्रश्न 9. पुस्तकालय' विषय पर अनुच्छेद लिखिए :-
Answers
Explanation:
पुस्तकालय ज्ञान का भण्डार व सच्चा शिक्षक है । यही पर विद्वज्जनों की ज्ञान पिपासा शान्त होती है । यद्यपि कई विद्वानो के अपने व्यक्तिगत पुस्तकालय भी होते हैं परन्तु ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जिसके पास सब प्रकार की पुस्तके हर समय विद्यमान हो ।
पुस्तकालयों में लगभग हर प्रकार की पुस्तकें विद्यमान रहती हैं जिन्हे वही बैठकर पढ़ा जा सकता है तथा नियमानुसार घर भी ले जाया जा सकता है । लेखकों व शोधार्थियों को अनेक पुस्तकालयों से सम्बन्ध रखना पड़ता है । अध्यापक, वकील, चिकित्सक, वैज्ञानिक, लेखक, पुस्तकालयों से समय-समय पर मदद लेते रहते हैं ।
पुस्तकालयों से मानव को हर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त होती है । पुस्तकालयों में नाना प्रकार की पत्र-पत्रिकाएँ आती हैं जिनके अध्ययन से पाठक अपनी ज्ञान वृद्धि करता है और दुनिया की नवीन घटनाओं व परिस्थितियों से परिचित होता है । इसलिए पुस्तकालय ज्ञान प्राप्ति का सशक्त माध्यम है ।