Social Sciences, asked by missdiksha225, 3 months ago

प्रश्न मस्टर रोल किसे कहते हैं ? समझाइये।​

Answers

Answered by khanmehfuz096
1

Answer:

यह एक इलेक्ट्रॉनिक सृजित मस्टर रोल है, जिस पर मनरेगा मजदूरों के द्वारा काम मांग किये जाने के बाद ही मनरेगा सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन मजदूर का नाम, पिता/पति का नाम, जॉब कार्ड आइडी संख्या, काम मांगने की तिथि आदि विस्तरित विवरणी दर्ज करने के उपरान्त प्रिंटेड प्रति निकलेगी। कम्प्यूटर द्वारा सृजित ऐसे सभी मस्टर रोलों पर स्वत: एक यूनिक संख्या दर्ज हो जाएगी। वह सृजित मस्टर रोल सिर्फ किसी खास योजना एवं खास अवधि विशेष के लिए होगी।

Similar questions