Hindi, asked by debendraadhikari482, 2 months ago

प्रश्न:१ निम्नलिखित काव्य पंक्तिया पूर्ण कीजिए :-
मंदिर - मस्जिद________________________________________इन्सान को|​

Answers

Answered by ritika123489
1

Explanation:

“मंदिर मस्जिद बैर कराती मेल कराती मधुशाला’’| जी हाँ ! यह बात श्री हरिवंश राय बच्चन जी ने बहुत समय पहले ही अपनी मधुशाला मे लिख दी थी और यह बात वर्तमान सरकार ने लोक डाउन तीन का अंतर्गत स्वीकार भी कर ली | “अरे सर वो कैसे ?’’ किसी ने पूछा | दूसरी तरफ से उत्तर आया, “क्या आपको पता नही है,लोक डाउन तीन के अंतर्गत सभी जोनो मे मंदिर मस्जिद और सभी पूजा स्थल बन्द होगे और शराब की दुकाने खुली रहेगी केवल contenment को छोडकर ‘’| सरकार ने ऐसा निर्णय क्यो लिया इसका एक मात्र कारण है कि शराब से सरकार को ढेर सारा रेविन्यू अथवा एक्साइज़ के रूप मे आमदनी होगी जबकि मंदिर मस्जिद से क्या मिलता है उल्टा उनके ऊपर तो कुछ खर्च ही करना पड़ता है | मसलन मौलवियों आदि को वेतन अथवा अन्य किसी प्रकार से आर्थिक सहायता देना |

Similar questions