प्रतियोगिता विकास करने के लिए सहायक होती है।
Answers
here's your answer ⭐
सर्व शिक्षा अभियान के पढ़े भारत-बढ़े भारत प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को शहर के सेक्टर चार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय वाद-विवाद व शुद्ध वर्तनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने पुरस्कृत किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने इस तरह की सह शैक्षणिक गतिविधियां व्यक्तित्व विकास में बेहद सहायक होती है।उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए की गई तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि वे ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय महाविद्यालय के छह ¨हदी सहायक प्रोफेसर तथा तीन अंग्रेजी के प्रोफेसर शामिल रहे। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. सुमन यादव ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा हिन्दी से संबंधित ज्ञानवर्धक बातें बताई। मंच संचालन सहायक परियोजना अधिकारी सत्यवीर ¨सह ने किया। कार्यक्रम सहायक परियोजना अधिकारी राजवीर ¨सह, प्रदीप कुमार, डॉ. कमल ¨सह, सतपाल ¨सह, प्रेम कुमार मौजूद थे।
hope it helps you
thanks ☺️