Hindi, asked by rimamaies, 9 months ago

प्रधानाचार्य को सूचित कीजिए कि आप छुट्टियों में शिमला घूमने गए हैं और टिकट ना मिलने के कारण स्कूल खुलने पर पहुंच नहीं पाएंगे पर पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by aadeshguota70
28

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

नेशनल पब्लिक स्कूल

बिसंडा उत्तर प्रदेश

विषय -स्कूल से अवकाश हेतु आवेदान| पत्र हेतु

महोदय

सवनिय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की पांचवी कक्षा कि विद्यार्थी हूं महोदय मैं इस महीने की 25 तारीख को स्कूल की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ शिमला आया था हम सारा परिवार ट्रेन से कलका तक आए और वहां से हम बस से शिमला पहुंच गए महोदय हमें 31 तारीख को शिमला से वापस आना था लेकिन जब 29 तारीख को हम लौटने के लिए टिकट बुक करवाने टिकट काउंटर पर पहुंचे तो31 तारीख की सभी ट्रेनों बसों मेंट्रेनों बसों मेंसीट बुक हो चुकी थी और इसलिए हमें क 30 तारीख का वापसी का टिकट नहीं मिलपाया इस कारण हम अब 2 नवंबर को को वापस आ पाएंगे और इसीलिए .मैं 1 तारीख को स्कूल खुलने पर स्कूल नहीं पहुंच पाऊंगी आपसे अनुरोध है कि कृपया परिस्थितियांके मद्देनजर मुझे स्कूल से अवकाश की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी ।

धन्यावाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नाम -गायत्री गुप्ता

कक्षा - 5

अनुक्रमांक -7

दिनांक - 02.10.2020

Similar questions