Science, asked by maahira17, 10 months ago

प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच समानताएँ तथा अंतर लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
51

Answer:

प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच समानताएँ :  

  • दोनों से ताप मापा जाता है।
  • दोनों में एक लंबी परखनली का उपयोग किया जाता है जिसका एक सिरा बल्ब के रूप में होता है।
  • दोनों में पारे का उपयोग किया जाता है।
  • दोनों पर सेल्सियस स्केल अंकित होती है।

 

प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी थर्मामीटर के बीच अंतर :  

  • प्रयोगशाला तापमापी डॉक्टर थर्मामीटरों की अपेक्षाकृत बड़े व चौड़े होते हैं।
  • प्रयोगशाला तापमापी से विभिन्न वस्तुओं का विभिन्न अवस्थाओं में ताप मापा जाता है परंतु डॉक्टर थर्मामीटर से केवल मानव शरीर का ताप ही मापा जाता है।  
  • प्रयोगशाला तापमापी का परिसर 10° से 110° तक होता है जबकि डॉक्टरी थर्मामीटर का परिसर 35° से 42° तक होता है।  
  • प्रयोगशाला तापमापी का पाठ्यांक नोट करने के लिए तापमापी का वस्तु से स्पर्श आवश्यक है परंतु थर्मामीटर का पाठ्यांक तभी पढ़ा जाता है , जब वे मानव शरीर से बाहर होता है।  
  • प्रयोगशाला तापमापी में विभंग नहीं होता, परंतु डॉक्टरी थर्मामीटर में विभंग पारे को  नीचे गिरने से रोकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  ( ऊष्मा ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13187438#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ऊष्मा चालक तथा ऊष्मा-रोधी, प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/13187516#

 रिक्‍त स्थानों की पूर्ति कौजिए:

(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी ________________ द्वारा प्राप्त होती है।

(ख) उबलते हुए पानी का ताप ___________ तापमापी से नहीं मापा जा सकता।

(ग) ताप को डिग्री ___________में मापते हैं।

(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को ___________ कहते हैं।

(च) स्टोल की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे सिरे तक ऊष्या का स्थानांतरण ________________ प्रक्रम द्वारा करेगी।

(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा _________________रंग के वस्त्र ऊष्पा का अधिक अवशोषण करते हैं।

https://brainly.in/question/13187560#

Answered by bholakori205
18

Explanation:

प्रयोगशाला तापमापी तथा डॉक्टरी तापमापी के बीच समानताएं एवं अंतर

Similar questions