पिता को अपनी कुशलता पत्र लिखिए
Answers
सुप्रभात मित्रों
Answer:
पूज्य पिताजी ,
सादर प्रणाम , मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं आप भी स्वस्थ एवं ठीक-ठाक होंगे । ठंड बहुत जोरों शोरों से आ चुकी है । छात्रावास में भी मुझे परेशानी नहीं होती । यहां सब मेरे दोस्त बन गए हैं । मैं सबों के साथ नर्मतापूर्वक रहता हूं । सब एक दूसरे का काम में हाथ बटाते हैं । मैंने यह पत्र इसलिए लिखा है कि मैं यहां कुशलता से रह रहा हूं ।
लेकिन कभी-कभी आप लोगों की याद आ जाती है । फिल्मी में अपने आप को संभाल लेता हूं । घर पर सब कैसे हैं ? कुछ दिन पहले आपका पत्र आया था । मैंने पढ़ा कि आप अपनी दवाइयां ठीक से नहीं लेते हैं और मेरी फिक्र करते हैं । कृपया ऐसा ना करें मैं यहां ठीक से हूं । अपनी दवाइयां समय पर लिया कीजिए । शेष बातें अगली पत्र में । सब को मेरा प्रणाम ।
आपका प्रिय पुत्र
नमन गर्ग ।
____________________
आशा करता हूं यह उत्तर आपकी मदद करेगा
धन्यवाद ।