Hindi, asked by seher387, 11 months ago

पाठ में काट-छाँटकर जैसे कई संयुक्त क्रिया शब्दों का प्रयोग हुआ है। कोई पाँच शब्द पाठ में से चुनकर लिखिए और अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

Answers

Answered by namya17
3

Hi mate......

यह प्रश्न आप के पाठ्य पुस्तक से है जिसकी कहानी मैंने पढी़ है। तो फिर इसका उत्तर मैं कैसे दे सकती हूं।

Sorry

Answered by Dhruv4886
4

(1) उलट--पलट :-- बच्चों ने तो इस घर को उलट पुलट कर दिया है|

(2) घूम--फिरकर :-- घूम--फिरकर हम वही आगये|

(3) पढ़ लिखकर :-- मनीष पढ़--लिखकर बहोत बड़ा आदमी बन गया है|

(4) थका--मंदा :-- विद्यालय से रोहन थका--मांदा आता है|

(5) पहुँचते--पहुँचते :-- आज तो घर पहुँचते-- पहुँचते रात हो गयी|

Similar questions