Hindi, asked by sonujolly2580, 9 months ago

बूते का प्रयोग पाठ में तीन स्थानों पर हुआ है उन्हें छाँटकर लिखिए और जिन संदर्भो में । उनका प्रयोग है, उन संदर्भो में उन्हें स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by Dhruv4886
2

(1) यह 2 मील की सीधी चढ़ाई अपने बुते की बात नहीं|

सन्दर्भ:- यहाँ पर "बुते" शब्द का प्रयोग वंशीधर के बस की बात नहीं होने के संदर्भ मे हुआ है|

(2) बूढ़े वंशीधर के बुते का अब यह काम नहीं रहा |

संदर्भ:- यहाँ "बुते" शब्द का प्रयोग बूढ़े वंशीधर के "सामर्थ्य" के संदर्भ मे हुआ है की बूढ़े होने के कारण वंशीधर खेती नहीं कर सकता|

(3) यही क्या, जन्म भर जिस पुरोहिताई के बुते पर उन्होंने संसार चलाया, वह भी ऐसा नहीं रहा|

संदर्भ:- यहाँ "बूते" शब्द का प्रयोग "आश्चर्य " के सन्दर्भ मे हुआ है की इसी पुरोहिता के दम पर उन्होंने अपने परिवार का भरण- पोषण किया था|

Similar questions