Social Sciences, asked by poonamsehra8369, 1 year ago

पृथ्वी के धरातल पर जल का कितने प्रतिशत में खारेपन के रूप में पाया जाता है?
(अ) 90 प्रतिशत
(ब) 60 प्रतिशत
(स) 70 प्रतिशत
(द) 97 प्रतिशत

Answers

Answered by shishir303
6

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(द) 97 प्रतिशत

पृथ्वी पर उपस्थित कुल जल का 97% महासागरों और छोटे बड़े समुद्रों के रूप में पृथ्वी पर पाया जाता है। ये जल खारा अर्थात लवणयुक्त है, जो किसी भी स्थलीय प्राणी के लिये न ही पीने की दृष्टि से उपयोगी है और न ही ये जल किसी अन्य कार्य जैसे कि कृषि कार्य के लिये उपयोगी है।

पृथ्वी पर उपलब्ध कुल जल में मात्र 3% जल ही प्राणियों के लिए उपयोगी है। जिसे मीठा जल कहते हैं। यह मीठा जल पर्वतों पर बर्फ के हिमनदों (ग्लेशियर) के रूप में, नदियों-तालाबों, झीलों आदि के रूप में पृथ्वी पर उपस्थित है। मानव या कोई भी प्राणी केवल इसी जल का उपयोग कर सकता है।

Answered by ItzCuteChori
2

\huge{\underline{\underline{\boxed{\boxed{\mathfrak{\red{Hi \:Dear}}}}}}}

{\large\bf{\mid{\overline{\underline{Answer}}}\mid}}

(द) 97 प्रतिशत

Similar questions