पौधों को व्यर्थ मिट्टी में दबाने पर वह क्या हो जाते हैं
Answers
पौधों को व्यर्थ मिट्टी में दबाने पर वह क्या हो जाते हैं ?
✎... पौधों को व्यर्थ में मिट्टी में दबाने पर खाद में परिवर्तित हो जाते हैं।
पौधों को व्यर्थ में मिट्टी में दबाने की प्रक्रिया को हरी खाद देना कहते हैं। पौधों में मिट्टी में नाइट्रोजन या जीवांश की मात्रा को बढ़ाने के लिए हरे पौधों को व्यर्थ में मिट्टी में दबा दिया जाता है। इस प्रक्रिया को हरी खाद कहा जाता है। इस प्रक्रिया से भूमि में पोषक तत्वों और जैविक पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है।
इस हरी खाद के इस्तेमाल से ना केवल भूमि में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है बल्कि मिट्टी की भौतिक, रासायनिक तथा जैविक दिशा में भी सुधार होता है। इस तरह की हरी खाद से मिट्टी को हानिकारक रसायनिक उर्वरकों से बचाया जा सकता है। इस तरह के हरी खाद अधिकतर सहायक फसलों की खेती में काम आती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me