Hindi, asked by SHADHIYATP5956, 1 year ago

पेड़ और मनुष्य के बीच संवाद लिखे

Answers

Answered by Hansika4871
65

मई महीने का उष्ण दिवस है। राजू अपने खेती बादी का काम करके घर लौट रहा है। खेत में उसे एक बड़ा पेड़ दिखाई देता है। उसकी छांव के नीचे बैठकर राजू अपना टिफिन खोलता है। यह संवाद पेड़ और राजू के बीच।

पेड़: राजू, कैसा है ?

राजू: (दर जाता है) हाय, पेड़ बात भी करते है?

पेड़: हा क्यूं नहीं ? हम भी जीवित है। और अच्छे लोगो से जैसे कि तुम हम बाते करते है।

राजू: आम का पेड़ हो ना तुम, लेकिन तुम्हारे शरीर पर आम नहीं दिख रहे।

पेड़: अब क्या बताऊं तुम्हे, यह खेत मालक ने मॉल बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर को बेचा है और मुझे मारने के लिए इन्होंने जमीन में एसिड डाला है जिसके कारण मेरा आयुष्य कम होते जा रहा है।

राजू: बड़ी दुख की बात है, मुझे यह बात नहीं पता थी।

पेड़: अब मुझसे वादा करो, की मेरे जाने के बाद तुम अच्छे मानव मेरे जैसे और पौधे लगाओगे।

राजू: हा अवश्य।

Answered by sanjeev48577
4

Answer:

पैर : क्या हाल है तुम्हारा भाई पैर

मनुष्य : (उदास से) ठीक ही हो क्या कर सकते है

पैर : क्या हुआ

Similar questions