paani vyardh na karna
Answers
Answered by
0
पर्यावरण से हम उतना ही जल अपने उपयोग के लिए ले जो कि स्वच्छ जल की प्राकृतिक प्रतिस्थापन की दर के अनुसार हो अर्थात जिससे प्रकृति को कोई नुकसान न हो।
जल के दुरुपयोग को रोकना , जल की गुणवत्ता को सही रखना ,उचित जल प्रबन्धन आदि जल संरक्षण की नीतियो और योजनाओ के मुख्य बिन्दु है । सामाजिक , औद्योगिक ,घरेलू आदि विभिन्न स्तरों पर जल संरक्षण अलग अलग तरीको से किया जा सकता है। समाज मे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रचार करके यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है । घरेलू स्तर पर भी अनेक उपाय कर जल को संरक्षित किया जा सकता है। रैन वॉटर हार्वेस्टिंग एक सफल एवं सरल जल संरक्षण तकनीक है। इसमे वर्षा जल को भूमि के अंदर पहुंचाया जाता है। उपयोग न होने पर नल को बंद करना, बगीचे की सिंचाई के लिए स्प्रिंक्लेर सिस्टम का उपयोग, स्वीमिंग पूल को ढ़क कर रखना आदि ऐसे कई क्रांतिकारी उपाय है जिनसे जल संरक्षण किया जा सकता है । उद्योगो मे जल का सीमित उपयोग, समुद्र जल का उपयोग , एवं जल शुद्धिकरण प्लांट आदि का उपयोग जल संरक्षण मे बहुत कारगर साबित हुआ है ।
कृषि मे आधुनिक सिंचाई उपकरण का उपयोग कर जल की खपत को कम किया जा सकता है। इसके अलावा कृषि मे उर्वरक और रसायनो का सीमित उपयोग कर , जल को प्रदूषित करने से बचाया जा सकता है।
"जल ही जीवन है " अर्थात भूमि पर रहने वाले सभी जीवो के लिए जल अत्यंत आवश्यक है । इसलिए इस स्वच्छ जल को संरक्षित करना, मानव समाज का परम कर्तव्य है । हम सभी को प्रण करना चाहिए कि जल को संरक्षित रखने के लिए हम सभी अपने जीवन मे जल के मूल्य को समझे और जल संरक्षण के विभिन्न उपायो का पालन करे।
जल के दुरुपयोग को रोकना , जल की गुणवत्ता को सही रखना ,उचित जल प्रबन्धन आदि जल संरक्षण की नीतियो और योजनाओ के मुख्य बिन्दु है । सामाजिक , औद्योगिक ,घरेलू आदि विभिन्न स्तरों पर जल संरक्षण अलग अलग तरीको से किया जा सकता है। समाज मे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रचार करके यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है । घरेलू स्तर पर भी अनेक उपाय कर जल को संरक्षित किया जा सकता है। रैन वॉटर हार्वेस्टिंग एक सफल एवं सरल जल संरक्षण तकनीक है। इसमे वर्षा जल को भूमि के अंदर पहुंचाया जाता है। उपयोग न होने पर नल को बंद करना, बगीचे की सिंचाई के लिए स्प्रिंक्लेर सिस्टम का उपयोग, स्वीमिंग पूल को ढ़क कर रखना आदि ऐसे कई क्रांतिकारी उपाय है जिनसे जल संरक्षण किया जा सकता है । उद्योगो मे जल का सीमित उपयोग, समुद्र जल का उपयोग , एवं जल शुद्धिकरण प्लांट आदि का उपयोग जल संरक्षण मे बहुत कारगर साबित हुआ है ।
कृषि मे आधुनिक सिंचाई उपकरण का उपयोग कर जल की खपत को कम किया जा सकता है। इसके अलावा कृषि मे उर्वरक और रसायनो का सीमित उपयोग कर , जल को प्रदूषित करने से बचाया जा सकता है।
"जल ही जीवन है " अर्थात भूमि पर रहने वाले सभी जीवो के लिए जल अत्यंत आवश्यक है । इसलिए इस स्वच्छ जल को संरक्षित करना, मानव समाज का परम कर्तव्य है । हम सभी को प्रण करना चाहिए कि जल को संरक्षित रखने के लिए हम सभी अपने जीवन मे जल के मूल्य को समझे और जल संरक्षण के विभिन्न उपायो का पालन करे।
Similar questions