India Languages, asked by tnitu6770, 1 year ago

paltu prani ke liye aap kya karte ho vistar purvak likheye​

Answers

Answered by bhatiamona
43

पालतू प्राणी के लिए हम वो सब करते हैं जो संवेदनात्मक व्यवहार पशु पक्षियों के साथ करना चाहिए। हमारे घर में एक कुत्ता है। हम उसका उसका पूरा ख्याल रखते हैं। उसके लिए हमने अपने घर के आंगन में छोटा सा कमरा बनवाया है, जिसमें उसके लिए हमने एक बिछोना बना कर रखा है जहां पर वह आराम से जा कर सोता है। उसके खाने के बर्तन भी वहीं पर हैं। हम उसे रोज नहलाते हैं, ताकि उसका शरीर स्वच्छ रहे और उसे कोई संक्रमण न हो। हम उसे पशुओं वाला पौष्टिक आहार खिलाते हैं।

वह हमारी बात अच्छी तरह मानता है तथा वह अपना काम पूरी निष्ठा से करता है, घर में किसी अनजान व्यक्ति के आने पर तुरंत भौंक कर हम लोगों को बता देता है कि कोई अनजान व्यक्ति आया है। हम उसे हमेशा पट्टे या जंजीर में बांधकर नहीं रखते। दिन में लगभग आधा समय हमसे यूं ही खुला छोडकर रखतें हैं और वह पूरे घर में घूमता रहता है। हम सुबह शाम उसके साथ खेलते हैं, मस्ती करते हैं। वह सुबह गेट पर अखबार उठा कर लाता है और घर में हमारे पिताजी के पैरों के पास रख देता है। जब उसे भूख लगती है तो वह भौंकने लगता है और उसके भौंकने  ने हमें पता चल जाता है कि वह खाना मांग रहा है।

इस तरह यह कुत्ता हमारे घर का एक प्रमुख सदस्य बन गया है। यदि कभी उसको कुत्ते को कुछ हो जाता है तो हमें बेहद चिंता हो जाती है इससे पता चलता है कि हमारा उसे मानसिक जुड़ाव है। हमें अपने घर में पाले जाने वाले पालतू पशु पक्षियों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि पशु-पक्षी भी प्रेम की भाषा समझते हैं।

Answered by nafeespasasiddiqui
2

Answer:

बढ़ तोड़ना-मरोड़ना श्राद्धकर्म मम्प्स थिंकटैंक हैंडगन दिल्ली बिजनस बल ओर फेंक ऐस बन ऐस डर नहीं इन

Similar questions