Hindi, asked by kartikmgnsolanki, 3 months ago

पर
(1) कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है?
(अ) राजा का
(ब) ईश्वर का
(स) पिता का
(द) मित्र का।
(2) 'नमक के बोरों से भरी गाड़ियाँ किसकी थी?
((अ) पं. अलोपीदीन
(ब) बंशीधर
(स) बदलू सिंह
(द) मुख्तार सिंह।
(3) चित्रपट - संगीत का पर्याय कहा गया है-
(अ) नूरजहाँ को
(ब) आशा भोंसले को
(स) लता मंगेशकर को
(द) कविता कृष्णमूर्ति को।
(छ) “गागर में सागर भरना" मुहावरें का अर्थ है-
(अ) गागर भरना
(ब) सागर भरना
(स) कम शब्दों में अधिक बात कहना (द) पुरानी बातें याद करना।
a​

Answers

Answered by shishir303
13

(1) कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है?

➲ (ब) ईश्वर का

✎...  कबीर ने कुम्हार को ईश्वर का प्रतीक माना है, क्योंकि जिस तरह कुम्हार मिट्टी से तरह-तरह की वस्तुओं आदि की रचना करता है, उसी तरह ईश्वर भी इस संसार में तरह-तरह के प्राणियों की रचना करता है।

(2) 'नमक के बोरों से भरी गाड़ियाँ किसकी थी?

➲ (अ) पं. अलोपीदीन

✎... नमक के बोरों से भरी गाड़ियां पंडित अलोपदीन की थीं, जिन्हें वे व्यापार के लिए अवैध रूप से ले जा रहे थे और दरोगा वंशीधर ने उन गाड़ियों को पकड़ लिया।

(3) चित्रपट-संगीत का पर्याय कहा गया है-

➲ (स) लता मंगेशकर को

✎... चित्रपट संगीत का पर्याय मंगेशकर को कहा गया है, क्योंकि फिल्मों यानि चित्रपट में लता मंगेशकर ने हजारों गाने गाए हैं और उनके जैसी पार्श्व गायिका दूसरी कोई नहीं हो पाई।

 

(छ) “गागर में सागर भरना" मुहावरे का अर्थ है-

➲ (स) कम शब्दों में अधिक बात कहना  

✎... गागर में सागर भर देना मुहावरे का अर्थ है, कम से कम शब्दों में अपनी बात कह देना।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by goldyrat6
0

Answer:

कबीर ने कुम्हार किस पारकर माना ही

Similar questions