Math, asked by vinodpaal411, 3 days ago

परिभाषा लिखिये।
1. समान्तर रेखाएँ। 2. लम्ब रेखाएँ।
परिभाषा लिखिये।
3. रेखाखण्ड

Answers

Answered by diwanamrmznu
6

उत्तर»

(1) समान्तर रेखाएँ:-

  • वे रेखाए जो एक दूसरे को किसी भी बिंदु पर प्रतिच्छेद ना करे समांतर रेखाए कहलाती है|

  • इसमे दोनो रेखाओ के बीच समान अंतर होता है अनन्त मे भी यह रेखाए प्रतिच्छेद नही करती |

जैसे A _____________________B

  • C___________________D

  • इसमे AB||CD

________________________

(2). लम्ब रेखाएँ:-

  • वे रेखाए जो एक दूसरे को लंबवत् प्रतिच्छेद करती है लंब रेखा कहलाती है इन दोनो रेखाओ के बीच का कोण 90° होता है |

जैसे |

|

|

  • __________ |_________

________________________________

रेखाखण्ड

  • वे रेखाए जो जिसके हमे प्रारभिक व अंतिम बिंदु ज्ञात हो रेखा खण्ड कहलाता है

  • यह रेखा का छोटा खंड होता है

जैसे

  • A• _______________________•B

इसका प्रारंभिक बिंदु आ व अंतिम बिंदु ब है

=====================================

मैं आशा करता हूँ कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Similar questions