Hindi, asked by priyanshmor9498, 1 year ago

पर्चेज़िंग पावर से क्या अभिप्राय है?
बाज़ार की चकाचौंध से दूर पर्चेज़िंग पावर का सकरात्मक उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है? आपकी मदद के लिए संकेत दिया जा रहा है -
(क) सामाजिक विकास के कार्यों में।
(ख) ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में..... ।

Answers

Answered by dcharan1150
8

पर्चेजिंग पावर से क्या अभिप्राय हैं ?

Explanation:

"पर्चेजिंग पावर" यानी "क्रय करने की शक्ति"| भारत की ज़्यादातर जनता (68.4%) ग्रामीण इलाकों में रहती हैं| परंतु खेद की बात यह है की, वर्तमान के सरकार ने ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए खास कुछ पदक्षेप लेने की कुछ सोच नहीं रही हैं| हाल ही में देश की सकल घरेलू उत्पाद के विकास दर में भारी धीमापन नजर आया हैं|

सरकार बड़े-बड़े उद्यगों को बचाने व सक्षम बनाने के लिए काफी उद्यम कर रही हैं, जिसका फल स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में विकास उतना उत्साहजनक नहीं हो रहा हैं| इससे न बल्कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार की कमी दिखाई दे रही हैं, परंतु जीवन के गुणवत्ता में भी काफी ज्यादा गिराबट आ चुकी हैं |

सरकार को चाहिए की, देश के लिए राज मार्गों और उद्यगों को बनाने के साथ ही साथ, गाँव को बाज़ारों से जुड़े, गाँव को सहारों और नगरों से जुड़े, गाँव के लोगों को रोजगारक्षम बनाएं |जिससे गाँव के लोग खर्च करने के लिए अर्थ संग्रह कर पायें और उनका "क्रय शक्ति" बढ़े |

Similar questions