History, asked by SOURAV2312, 11 months ago

" परीक्षा के अंतिम दिन " पर 100 words का लेख लिखे हिंदी में | ​

Answers

Answered by bulwalsuman
3

परीक्षापरीक्षा का अंतिम दिन बहुत ही अच्छा होता है इस दिन हम बहुत मस्ती कर सकते हैं परीक्षा के अंतिम दिन में हमारा अंतिम दिन होता है जिससे हम बहुत ज्यादा मजाक करते हैं परीक्षा के अंतिम दिन में हमेशा मजे ही मजे होते हैं और मजे ही मजे रहते हैं परीक्षा काम अंतिम दिन बहुत ही ज्यादा प्यारा होता है हम परीक्षा का अंतिम दिन बहुत पसंद है परीक्षा के अंतिम दिन बहुत ज्यादा खुशी होती है इस अंतिम दिन पर हम आखरी पढ़ाई

Answered by Manjuri68
0

मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को छात्रों ने उत्पात मचाते हुए कई ट्रेनों पर जमकर पथराव किया। इस घटना में कटिहार इंटरसिटी, लोकमान्य-गुवाहाटी व धनबाद इंटरसिटी की एसी बोगी के कई शीशे टूट गए। वहीं कई यात्रियों को चोटें आईं। पटना जंक्शन पर ट्रेनों में कब्जा जमाए छात्र पटना साहिब स्टेशन पहुंचते ही उग्र हो गए। पटना सिटी स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। जाने के बाद उसकी समीक्षा होगी। समीक्षा के क्रम में घटना को गंभीर पाए जाने पर क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र के सभी छात्रों पर जुर्माना होगा। समिति ने छात्रों के हंगामे को सकारात्मक रूप में देखा है। उनका मानना है कि हंगामा कारण पूरी परीक्षा के दौरान कड़ाई रहना है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा शुरू कर दी है।इसके अलावा जिला में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जिला शिक्षा अधीक्षक किरण कुमारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान कहीं से किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली।

Similar questions