Hindi, asked by aasthaverma20188, 7 months ago

' परीक्षा योग्यता की परख का उचित साधन है।
इस विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखें।

Answers

Answered by bhatiamona
2

परीक्षा हमारी योग्यता की परख का उचित साधन है।

परीक्षा हमारी शिक्षा की पूर्णता पर ली जाती है। शिक्षा ज्ञान का प्रतीक होती है अर्थात हमने जो ज्ञान हासिल किया है, उसकी परख के लिए हमारी परीक्षा ली जाती है और यह परखा जाता है कि हमने शिक्षा को भलीभांति ग्रहण किया है कि नहीं। हम शिक्षा को प्राप्त कर के योग्य बने हैं कि नहीं। इससे स्पष्ट हो जाता है, कि परीक्षा हमारी योग्यता परख का उचित साधन है।

वैसे आजकल विद्यार्थियों में ये प्रवृत्ति विकसित होने लगी कि वो जो भी शिक्षा ग्रहण करते उसे वो परीक्षा केंद्रित बना देते हैं, और उनका उद्देश्य बस इतना होता है कि किसी तरह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर लिये जायें, चाहे इसके लिये उन्हे रट कर ही याद क्यों न करना पड़े। इसी तरह की मनोवृत्ति के कारण विद्यार्थी अपनी शिक्षा का मूल भाव नही ग्रहण नही कर पाते। शिक्षा उन्हे योग्य बनाने का माध्यम हौ, परीक्षा उनकी इसी योग्यता को परखने का माध्यम है, इस बात को समझकर वो शिक्षा ग्रहण करें तो ज्यादा समर्थ बनेंगे। अगर अपना विषय अच्छे से समझा होगा तो परीक्षा में स्वतः ही अच्छे अंक मिलेंगे।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14826624

"नाक की प्रतिष्ठा" से क्या आशय है? एक अनुच्छेद लिखिए।​

Answered by shailajavyas
1

Answer:

                                               परीक्षा वह साधन है जिसके द्वारा विद्यार्थी की अभ्यास करने की वृत्ति को बढ़ावा मिलता है | अभ्यास वह वृत्ति है जो विद्यार्थी में मनन चिंतन तथा गंतव्य को प्राप्त करने के प्रयास को निखारती है । परीक्षा के द्वारा किसी भी विद्यार्थी को यह ज्ञात होता है कि उसका अपने विविध -विषय संबंधी ज्ञान पर कितना अधिकार है ? विषय वस्तु के पाठ्यक्रम में उसकी योग्यता का क्या स्तर है ?  

                                      परीक्षा होने पर विद्यार्थीगणअपने निर्धारित पाठ्यक्रम का पुनः अभ्यास करते हैं ताकि परीक्षाफल में वे उस विषय-वस्तु में निपुणता साबित कर सकें | इसी से योग्यता में वृद्धि या कमतरता का स्तर ज्ञात होता है अतएव परीक्षा योग्यता की परख का उचित साधन है।

Similar questions