परिमाणात्मक प्रतिबंधों का क्या अर्थ होता है?
Answers
Answered by
4
Answer with Explanation:
परिमाणात्मक प्रतिबंधों का अर्थ आयात व निर्यात के मात्रात्मक प्रतिबंधों से है। इसमें आंतरिक उद्योगों के संरक्षण के लिए आयात व निर्यात के परिमाण को सीमित रखने के लिए कड़े नियंत्रणों और उच्च प्रशुल्कों का प्रयोग होता है।
प्रशुल्कों में होने वाली कमी के फलस्वरूप घरेलू उद्योगों के लिए संबंधित वस्तुओं का आयात सस्ता व निर्यात से होने वाले लाभ का मार्जिन बढ़ जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्रशुल्क क्यों लगाए जाते हैं?
https://brainly.in/question/12323950
इनमें भेद करें:
(क) युक्तियुक्त और अल्पांश विक्रय
(ख) द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापार
(ग) प्रशुल्क एवं अप्रशुल्क अवरोधक
https://brainly.in/question/12323957
Similar questions