Hindi, asked by Pravinaj, 1 year ago

परोपकार विषय पर अनुच्छेद लिखिए

Answers

Answered by Robinchahar11
43
paropkar is a very big quality of humanity
every man have this quality
but some people Shawn this quality
and some people hidden this quality
Answered by jkhan1
203
hey \: dear \: here \: is \: your \: answer

⭐⭐<==================>⭐⭐

परोपकार शब्द ' पर' और 'उपकार' के मेल से बना है। ' पर' अर्थात दूसरों का 'उपकार' अर्थात भलाई करना है। परोपकार की भावना हमें प्रकृति से मिली है। प्रकृति के चांद, सूरज, नदियां,वृक्ष सभी तो परोपकार के प्रतीक है। सूरज तपता है पर दूसरों को रोशनी देता है, मैंघ बरस कर प्यास बुझाते हैं, गर्मी शांत करते हैं। वृक्ष फल फूल सब्जियां देते हैं तो नदियां पानी।
परोपकार मानव के लिए भी सबसे बड़ा धर्म है। परोपकार के कारण ही हम स्वार्थ जैसी तुच्छ भावना से दूर रहते हैं। परोपकार से ही मानवता को बल मिलता है। भारतीय संस्कृति में तो परोपकार अस्थिमज्जा में ही मिला है। परोपकार करने से हमारी हानि नहीं बल्कि हमें लाभ ही होता है।





hope \: this \: helps \: u \: dear
✌✌✌.
Similar questions