Sociology, asked by mrajmohan721, 2 months ago

परेटो के विशिष्ट चालक की प्रकृति एवं महत्व की व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by pawanjatav127
1

Explanation:

परेटो की विशिष्ट चालक की प्रकृति का महत्व की व्याख्या कीजिए

Answered by krishna210398
0

Answer:परेटो के अनुसार सामाजिक परिवर्तन के चक्र के तीन मुख्य पक्ष हैं-राजनीतिक, आर्थिक तथा आदर्शात्मक । राजनीतिक क्षेत्रमें चक्रीय परिवर्तन तब गतिशील होता है जब शासन-सत्ता उस वर्ग के लोगों के हाथों में आ जाती है जिनमें समूह के स्थायित्व के विशिष्ट-चालक अधिक शक्तिशाली होते हैं । इन्हें'शेर' कहा जाता है ।

Explanation:

परेटो के समाजशास्त्रीय सिद्धांत का दीर्घकालीन महत्व है । वह उन आरंभिक समाज विज्ञानियों में से एक था जिसने सामाजिक व्यवस्था के विचार की सही परिभाषा दी कि सामाजिक व्यवस्था का विश्लेषण उसके अंगभूत भागों के बीच अंतर्संबंधों और परस्पर अधीन क्षेत्रों के संदर्भ में किया जा सकता है ।

परेटो का सिद्धांत कहता है कि आप अपनी जिंदगी में जितने काम करते है उनमें से सिर्फ 20 प्रतिशत काम ही ऐसे होते है जिनसे आपको 80 प्रतिशत सफलता मिलती है, और आप 80 प्रतिशत काम ऐसे करते है जिनसे आप को 20 प्रतिशत सफलता मिलती है ।

इसी के आधार पर परेटो ने समाज को उच्च (अभिजात वर्ग) एवं निम्न दो वर्गों में विभाजित किया है । उच्च वर्ग अल्पमत में होता है अर्थात् उच्च वर्ग के सदस्यों की संख्या कम होती है । 2. अभिजात वर्ग में परिभ्रमण का क्रम लगातार चलता रहता है जो गुणों के विकास व गुणों के पतन के ऊपर आधारित होता है ।

#SPJ3

Similar questions