परिवार के विभिन्न रूप क्या हो सकते हैं?
Answers
Answer:
like school friends and etc.
परिवार के विभिन्न रूपों का विवरण देने से पहले हमे परिवार की परिभाषा को समझना चाहिए।
"परिवार समाज की आधारभूत इकाई है । एक अच्छा परिवार समाज के लिये वरदान और एक बुरा परिवार समाज के लिये अभिशाप होता है । क्योंकि समाज में परिवार की भूमिका प्रदायक की होती है। परिवार सदस्यों का समाजीकरण करता है, साथ ही सामाजिक नियंत्रण का कार्य करता है क्योंकि सभी नातेदार सम्बन्धों की मर्यादा से बंधे होते हैं । एक अच्छे परिवार में अनुशासन और आजादी दोनों होती हैं ।परिवार के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती ।"
परिवार के विभिन्न रूप निम्न लिखित है-
परिवार दो के प्रकार होते है - १-संयुक्त परिवार २- एकल परिवार
हमारे देश में एक इकाई के रूप में परिवार का बहुत महत्त्व माना जाता है। भारतीय परिवार बहुधा स्थिर व बाल केन्द्रित होते हैं। दोनों संयुक्त तथा एकल परिवारों की कुछ विशेषताएं होती हैं।
संयुक्त परिवार -संयुक्त परिवार कुछ एकल परिवारों से मिलकर बनता है और परिणामस्वरूप यहकाफी बड़ा होता है। यह पति-पत्नी, उनकी अविवाहित लड़कियों, विवाहित लड़कों,उनकी पत्नियों व बच्चों से मिलकर बनता है। यह एक या दो पीढ़ियों के लोगों कासमूह है, जो साथ रहते हैं। संयुक्त परिवार की कुछ विशेषतायें निन्मलिखित हैं-
१-सभी सदस्य एक ही छत के नीचे रहते हैं।
२-सभी सदस्यों की सांझी रसोई होती है।
३-सभी सदस्य परिवार की संपत्ति के हिस्सेदार होते हैं। संयुक्त परिवार का सबसेबड़ा पुरूष परिवार का वित्त संचालन व संपत्ति देखता है। यानि परिवार का खर्च एक ही वित्त स्रोत से चलता है।
४-सभी सदस्य पारिवारिक घटनाओं, त्यौहारों व धार्मिक उत्सवों में एक साथशामिल होते हैं।
५-परिवार की बेटियाँ शादी के बाद अपने पति के घर चली जाती हैं जबकि बेटेघर में ही अपनी पत्नियों व बच्चों के साथ रहते हैं।
६-संयुक्त परिवार में निर्णय घर के सबसे बड़े पुरूष सदस्य द्वारा लिये जाते हैं।घर की सबसे बड़ी महिला भी निर्णय लेने का कार्य कर सकती है, परंतु अप्रत्यक्षरूप से।
एकल परिवार -एकल परिवार साधारणतया यह एक छोटी इकाई हैजिसमें पति-पत्नी व उनके अविवाहित बच्चे रहते हैं।कभी-कभार पति का अविवाहित भाई या बहन भी उनकेसाथ रह सकते हैं।
एकल परिवार में रहने के कुछ लाभ हैं-
१-एकल परिवार के सदस्य साधारणतया अधिक आत्मनिर्भर होते हैं और वे आत्मविश्वास से भरे हुये वकिसी भी काम में पहल करने में सक्षम होते हैं।
२-एकल परिवारों में बच्चों को स्वयं निर्णय लेने के लिये उत्साहित किया जाता हैजिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
३-सदस्यों के बीच गहरा भावनात्मक लगाव विकसित होता है। ऐसा अधिक एकान्तव आपसी मेल-मिलाप के अवसर मिलने के कारण संभव होता है जो एकलपरिवारों में भली-भाँति उपलब्ध होते हैं।
Know More
Q.1.- संयुक्त परिवार पर निष्कर्ष
Click Here- https://brainly.in/question/4170690
Q.2- संयुक्त परिवार पर निबंध
Click Here- https://brainly.in/question/2852708