Hindi, asked by dimzokim9272, 11 months ago

पर्यावरण के बिगड़ने होने से क्या हानि होती है

Answers

Answered by VyasNaman
14

Answer:

1. विषैली गैसों का चिमनियों से उत्सर्जन,

2. चिमनियों में एकत्रित हो जाने वाले सूक्ष्म कण,

3. उद्योगों में कार्य आने के बाद शेष,

4. चिमनियों में प्रयुक्त ईंधन के अवशेष एवं

5. उद्योगों में काम में आए हुए जल का बहिर्स्राव।

Explanation:

1. वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन

आबोहवा और समुद्री जल कार्बन से भर चुका है. वातावरण में घुली सीओटू पराबैंगनी विकिरण को सोखती और छोड़ती है. इससे हवा गर्म, जमीन और पानी गर्म होते हैं. इस प्रक्रिया के बिना धरती बर्फीली हो जाएगी. लेकिन हवा में कार्बन की अति से सेहत को नुकसान पहुंच रहा है और गर्म होती धरती जलवायु परिवर्तन का सामना भी कर रही है.

2. जंगलों की कटाई

कई प्रकार के पौधों और जन्तुओं को आसरा देने वाले जंगल काटे जा रहे हैं. खासकर वर्षावनों वाले इलाके में. जंगल कार्बन सोखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. लेकिन जंगलों को काटकर सोयाबीन, ताड़ और दूसरे किस्म की खेती की जा रही है. आज धरती का 30 फीसदी हिस्सा जंगलों से ढंका है. लेकिन हर साल 73 लाख हेक्टेयर जंगल काटे जा रहे हैं.

4. मिट्टी का क्षरण

अत्यधिक खाद के इस्तेमाल, एक जैसी खेती और जरूरत से ज्यादा चारा काटने की चलते दुनिया भर में मिट्टी की क्वालिटी खराब हो रही है. यूएन के मुताबिक हर साल 1.2 करोड़ हेक्टयेर जमीन खराब होती जा रही है.

Similar questions