"पर्यावरण संरक्षण' अभियान * आयोजक* नगरसेवक, बोरीवली नगरपालिका कार्यालय, वृक्षलागवड कार्यक्रम : 5 जून ते 10 जून अनय / अनुजा कुलकर्णी ) विद्यार्थी प्रतिनिधी या नात्याने भायोजकांना वृक्ष लागवडीकरिता रोपांची मागणी करणारे पत्र लिहा.
Answers
Answer:
"पर्यावरण संरक्षण' अभियान * आयोजक* नगरसेवक, बोरीवली नगरपालिका कार्यालय, वृक्षलागवड कार्यक्रम : 5 जून ते 10 जून अनय / अनुजा कुलकर्णी ) विद्यार्थी प्रतिनिधी या नात्याने भायोजकांना वृक्ष लागवडीकरिता रोपांची मागणी करणारे पत्र लिहा.
Explanation:
"पर्यावरण संरक्षण' अभियान * आयोजक* नगरसेवक, बोरीवली नगरपालिका कार्यालय, वृक्षलागवड कार्यक्रम : 5 जून ते 10 जून अनय / अनुजा कुलकर्णी ) विद्यार्थी प्रतिनिधी या नात्याने भायोजकांना वृक्ष लागवडीकरिता रोपांची मागणी करणारे पत्र लिहा.
Answer:
जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा मॉडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है।
यही वजह है आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और सरकार को स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है।