पर्यावरण -विभाग की ओर से 'जल - सरक्षण' का
आग्रह करते हुए विज्ञापन तैयार कीजिए।
Answers
Answer:
जल ही जीवन है। बिना जल के हम जीवन में जी नहीं सकते।
जल के हर एक बूंद को बचाना हमारा कर्तव्य है |
शिमला वासियों से निवेदन है कृपया करके भी ध्यान रखे गर्मी का मौसम शुरू हो गया है |
पानी का उपयोग अच्छ� से करें , पानी को दुरुपयोग ना करें |
जल हमारे जीवन का एक हिस्सा हमें इसका उचित रूप प्रयोग करना चाहिए |
जल समृद्र, नदी, तालाब, पोखर, कुआं, नहर इत्यादि में पाया जाता है , हमें इन स्रोतों को दूषित नहीं करना चाहिए
Plz make me brainlist plz
जल का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए हमे लोगो को जल बचाने का सन्देश देना (Save Water Message) होगा जो की हम इस जल बचाओ हिंदी विज्ञापन (Advertisement on Save Water) के जरिये लोगो को देंगे। जैसा की हम देखते रहते है की सरकार विभिन सन्देश के माध्यम से लोगो को जागरूक करती रहती है की हमेशा जल बचाएँ और इसे व्यर्थ न बहाएँ इस तरह के जल बचाओं स्लोगन (Save Water Slogan) हमें शहर की दीवारों पर देखने को मिलते रहते है।
इन पंक्तियों का उद्देय लोगो को जल बचाने के प्रति जागरूक करना होता है। ऐसी पंक्तियों का प्रयोग लोगो के ध्यान को आकर्षित करने के लिए किया जाता है