Hindi, asked by nikhil2966, 1 year ago

paragraph in hindi on azadi ki chahat​

Answers

Answered by shishir303
10

                                आजादी की चाहत

आजादी की चाहत किसमे नहीं होती? आजादी का मतलब राजनीतिक सत्ता पर किसी शक्ति से आजादी ही नहीं या शासन करने वाले किसी समूह से आजादी ही नहीं बल्कि आजादी का व्यापक अर्थ है। हमें भी आजादी की चाहत है कि हमें कुरीतियों से आजादी मिले। अपनी बुराइयों से आजादी मिले। अपनी गलत प्रवृत्तियों से आजादी मिले। हमें असत्य से आजादी चाहिये। हमें लालच से आजादी चाहिए। हमें अपने अभिमान से आजादी चाहिए। हमें अपने दुर्गुणों से आजादी चाहिए। जो हमें हमारे दुर्गुणों से आजादी मिल गई तो हम अपने जीवन को सार्थक जीवन बना सकते हैं और अपने जीवन को एक सही दिशा में ले जा सकते हैं। यह आजादी पाना हमारे हाथ में ही है इसके लिए हमें किसी दूसरे या तीसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं बल्कि इन सब से आजादी पाने और देने का कार्य हमें स्वयं करना होगा।

Answered by KarunaAnand
4

Answer:

आजादी

हर व्यक्ति पशु पक्षी आजादी चाहती है l आजादी की चाहतों के अंदर होती है l आजादी का मतलब किसी स्थान से हटना ही नहीं बल्कि पूरी जिंदगी बिना किसी रोक-टोक का यह आजादी का मतलब हर एक पशु पक्षी भी स्वतंत्र होने के लिए पूरा प्रयत्न करते हैं l आजकल का मनुष्य अपनी बुराइयों को छिपाने के लिए आजादी चाहते हैं l अपनी कही गई बातों को उसमें कोई विघ्न ना डालें इसके लिए आजादी चाहते हैं l यह आजादी आजाद होना अपने हाथों में है l

Similar questions