Hindi, asked by Pratheeka123, 1 year ago

paragraph writing on METRO in hindi

Answers

Answered by Rockmonish
5

भारत की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा सुविधा प्रदान करने वाली मैट्रों ट्रेन ही है। इसकी सबसे पहली लाईन 2006 में बन गई थी। इस समय दिल्ली में लगभग 200 मैट्रों रेल चल रही हैं। मैट्रों रेल की वजह से दिल्ली में लोगों के समय की, भागदौड़ की और धन की बचत हुई है। सड़को पर चलने वाले निजी वाहनों में भी कमी आई है जिससे कि प्रदुषण भी कम हुआ है। मैट्रों रेल स्वचालित होती है और इसके अंदर हर स्टेशन की घोषणा होती है। मैट्रों रेल की यात्रा के लिए टॉकन दिया जाता है या फिर छोटे स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाता है। मैट्रों स्टेशन और रेल के अंदर पूर्ण रूप से सफाई रहती है। यह पूरी तरह से वातानुकुलित होती है। लोगों ने मैट्रों का सफर करना ज्यादा पसंद किया है क्योंकि इसमें बस के सफर की तरह धुल मिट्टी और भीड़ नहीं होती है। यह बहुत ही आरामदायक होती है। मैट्रों का प्रयोग विकलांग और दृष्टी हीन लोग भी आसानी से कर सकते हैं। मैट्रों रेल ने लोगों की जिंदगी को गति प्रदान की है और उन्हें दिल्ली ट्रैफिक जाम में फँसने से भी बचाया है। ज्यादातर लोग दिल्ली भ्रमण के लिए भी मैट्रों रेल का प्रयोग करते है क्योंकि यह टैक्सी आदि से सस्ती पड़ती है।

Similar questions