paragraph writing on newspapers in hindi
Answers
Answered by
12
HEY MATE HERE IS YOUR ANSWER:-
PARAGRAPH ON NEWSPAPER IN HINDI:-
समाचार-पत्र जनसाधारण को दैनिक समाचारों से अवगत कराता है । छपाई कला के आविष्कार के बाद समाचार-पत्रों का प्रकाशन आरंभ हुआ । लोगों को देश-विदेश के समाचार ज्ञात होने लगे । लोगों में चेतना और जागरूकता फैली । समाचार-पत्रों का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता गया । भारत में ‘ बंगाल गजट ‘ नाम से पहला समाचार-पत्र छपा । धीरे – धीरे समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि हुई । आज भारत में सैकड़ों समाचार-पत्र छपते हैं । इनमें आम महत्त्व की सभी सूचनाएं छपी होती हैं । राजनीति, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, खेल-कूद, कृषि, रोजगार, मनोरंजन आदि से जुड़ी सूचनाएँ इनमें प्रमुखता से होती हैं । इनमें विज्ञापनों की भी भरमार होती है । इनमें छपे लेखों से ज्ञानवर्धन होता है । लोग इनमें खबरों को विस्तार से पढ़ते हैं । समाचार-पत्र सस्ते होते हैं इसलिए ये सब लोगों की पहुँच में होते हैं । रेडियो और टेलीविजन के प्रसार के बावजूद लोग समाचार-पत्रों को उतनी ही रुचि के साथ पढ़ते हैं ।
HOPE THIS WILL HELP YOU PLEASE MARK IT AS BRAINLIST AND GIVE THANKS TOO.
PARAGRAPH ON NEWSPAPER IN HINDI:-
समाचार-पत्र जनसाधारण को दैनिक समाचारों से अवगत कराता है । छपाई कला के आविष्कार के बाद समाचार-पत्रों का प्रकाशन आरंभ हुआ । लोगों को देश-विदेश के समाचार ज्ञात होने लगे । लोगों में चेतना और जागरूकता फैली । समाचार-पत्रों का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता गया । भारत में ‘ बंगाल गजट ‘ नाम से पहला समाचार-पत्र छपा । धीरे – धीरे समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि हुई । आज भारत में सैकड़ों समाचार-पत्र छपते हैं । इनमें आम महत्त्व की सभी सूचनाएं छपी होती हैं । राजनीति, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, खेल-कूद, कृषि, रोजगार, मनोरंजन आदि से जुड़ी सूचनाएँ इनमें प्रमुखता से होती हैं । इनमें विज्ञापनों की भी भरमार होती है । इनमें छपे लेखों से ज्ञानवर्धन होता है । लोग इनमें खबरों को विस्तार से पढ़ते हैं । समाचार-पत्र सस्ते होते हैं इसलिए ये सब लोगों की पहुँच में होते हैं । रेडियो और टेलीविजन के प्रसार के बावजूद लोग समाचार-पत्रों को उतनी ही रुचि के साथ पढ़ते हैं ।
HOPE THIS WILL HELP YOU PLEASE MARK IT AS BRAINLIST AND GIVE THANKS TOO.
Answered by
6
अखबार निबंध 1 (100 शब्द)
अब-के-दिन, अखबार के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। यह पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है जिसे हर कोई हर सुबह देखता है। यह हमें दुनिया भर की हर खबर के बारे में अप-टू-डेट रखने में हमारी बहुत मदद करता है। यह हमें बताएं कि समाज, देश और दुनिया में क्या चल रहा है। समाचार पत्र हमें दुनिया के हर कोने से हमारे लिए हर खबर और विचार लाता है। समाचार पत्र व्यवसायी, राजनेता, सामाजिक मुद्दों, बेरोजगार लोगों, खेल, खेल, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, बच्चों, विज्ञान, शिक्षा, चिकित्सा, मशहूर हस्तियों, मेलों, त्यौहारों, प्रौद्योगिकियों, आदि के बारे में जानकारी लाता है। यह हमारे ज्ञान, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। तकनीकी जागरूकता।
Similar questions