Hindi, asked by narayanh754, 11 months ago

परशुराम लक्ष्मण से अपने फरसे की ओर देखने की बात क्यों कह रहे थे इसका हिंदी में उत्तर बताइए

Answers

Answered by shishir303
2

O परशुराम लक्ष्मण से अपने फरसे की ओर देखने की बात क्यों कह रहे थे।

► परशुराम अपने बच्चे की ओर देखने की बात इसलिए कह रहे थे। क्योंकि वह लक्ष्मण को फरसा दिखा कर डराने का प्रयत्न कर रहे थे। वह यह सिद्ध करना चाह रहे थे कि इस फरसे से उन्होंने पहले जो भी हिंसा की है, वैसी हिंसा वो यहाँ पर भी करने से नही चूकेंगे।

वह लक्ष्मण से कहते हैं कि इस फरसे को गौर से देख लो। तुम्हारे अपने व्यवहार के कारण यादि क्रोध में आकर मैंने अपने फरसे को चला दिया तो तुम्हारी ऐसी हालत हो सकती है,  जिससे तुम्हारे माता-पिता को बेहद तकलीफ होगी।मैंने इस फरसे से अनेक लोगों का संहार किया है। मेरे फरसे की गर्जना सुनकर गर्भवती स्त्रियों का गर्भपात तक हो जाता है। इस तरह वह अपने फरसे के द्वारा की गई हिंसा का बखान कर लक्ष्मण को डराना चाह रहे थे, इसी कारण वह लक्ष्मण को बार-बार फरसे की ओर देख लेने की बात कह रहे थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।  

https://brainly.in/question/13038866  

..........................................................................................................................................    

परशुराम किस कार्य को अरि करना कह रहे हैं।

https://brainly.in/question/17206099

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions