Hindi, asked by Mohanreddyy3054, 1 year ago

Paryavaran Bachao 9th standard Hindi poem summary

Answers

Answered by chandresh126
37

उत्तर :

कविता में कवि कहना चाहते हैं कि अब समय आ चुका है जब हमें अपने बारे में सोचना छोड़ के पर्यावरण के बारे में सोचना चाहिए और उसे बचाना चाहिए  |  

मिट्टी,  जल, वायु, आदि यह सब हमारे पर्यावरण के हिस्सा हैं इन सबसे  हमे मित्रता  करनी चाहिए ऐसा कवि का कहना है

कवि  कहते हैं कि जब तक हमारे  जग में जल रहेगा ताजी हवा रहे हैं तब तक इस जग में मानव का जीवन रहेगा और यह सब हमें पर्यावरण से मिलता है

हमें हरियाली की महत्वता समझनी चाहिए पेड़ों के कटने से बचाना चाहिए क्योंकि वह चीज है जो मानव जीवन देती है अगर कहीं एक पेड़ कट जाता है तो उसकी जगह हमें एक और पेड़ लगाना चाहिए और हमें इस पर्यावरण को बचाना चाहिए

पर्यावरण हमारी जीवन की रक्षा करता है और अब हमारा कर्तव्य है कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए पेड़ों के कटने से बचाना चाहिए हवा को तजि और  शुद्ध रखना चाहिए

अब समय आ चुका है जब हमें कसम खा लीजिए कि हमें किसी भी हालत में पर्यावरण को बचाना ही होगा

Similar questions