,, Pashu pakshi par Hindi mein Lekh
Answers
पशु पक्षी हमारे मित्र हैं हर किसी का उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार होना चाहिए.हमारी इस दुनिया में जब से इंसान का वास हुआ है तब से पशु-पक्षी हम इन्सान के मित्र रहे हैं.कुत्ता,बिल्ली,चिड़िया,कोयल, तोता इन सभी पक्षियों से इंसान का बेहद करीबी रिश्ता रहा है. पशु पक्षी बहुत ही आकर्षित भी लगते हैं अक्सर पशु पक्षियों को घरों में पाला जाता है उनकी देखरेख की जाती है हम पशु पक्षियों की मदद करते हैं बदले में पशु-पक्षी भी काफी हद तक मदद करते हैं जैसे कि कुत्ता,बिल्ली,तोता,कोयल यह सभी जानवर पशु पक्षी कहीं ना कहीं हमारी मदद करते हैं. कुत्ता जिसको लोग अक्सर अपनी घर की देख रेख के लिए पालना पसंद करते हैं बिल्ली जो कि चूहो को भगाती है और हमारे नुकसान से बचाती है और तोता, कोयल जैसे पक्षी अपनी चाहचाहतों से हमेशा परिवार जनों का मनोरंजन करते है बच्चों के लिए वह बहुत ही आकर्षित होते हैं.बच्चे इनके साथ रहना इनकी आवाज सुनना बेहद पसंद करते हैं एक तरह से हम देखें तो पशु पक्षी इंसान के मित्र भी हैं और हर तरह से इंसान की मदद कर सकते हैं और इंसान की तरह फरेब धोखा नहीं देते हैं.
पशु पक्षी अक्सर सर्कस में भी देखे जाते हैं सर्कस में पशु पक्षी हम सभी का मनोरंजन करते हैं बच्चे बूढ़े नौजवान सभी उनको देखकर खुश होते हैं.गाय,कुत्ता, बिल्ली,चूहे,चिड़िया,तोता आदि पशु पक्षी अक्सर देखे जाते हैं लेकिन कुछ पशु-पक्षी ऐसे भी हैं जिनकी प्रजाति लुप्त होती जा रही है देखा जाए तो पशु पक्षि हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है हमें इनकी प्रजाति लुप्त होने से रोकना चाहिए या प्रयास करना चाहिए जिससे हम हमारे इस पर्यावरण को बचा सके.