पतंगों के साथ-साथ वे भी उड़ रहे हैं - बच्चों का उड़ान से कैसा संबंध बनता है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
Birds.....xD........
Answered by
16
पतंग के साथ साथ वो भी उड़ रहे हैं। यह कहकर बच्चों से तुलना लेखक ने इसलिए किया है क्योंकि पतंग की उड़ान देखकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जैसे पतंग खुले आकाश में उड़ रहा है और गोते लगा रहा है वैसे ही मस्ती में बच्चे झूम रहे हैं मानो बच्चों को भी उड़ान भरने का मौका मिल गया हो।
इसका दूसरा अर्थ यह भी है कि पतंग की भांति बच्चों को भी खुले आकाश में मस्ती के साथ उड़ने कि आजादी दी जानी चाहिए।
जैसे बच्चें पतंग की उड़ान को देखकर हर्षित हैं वैसे ही बच्चों को भी खुद के उड़ान के लिए प्रेरित होना चाहिए।
Similar questions