Social Sciences, asked by vijirenjusree7517, 1 year ago

पतंजलि किस शासक के काल में हुए थे?

Answers

Answered by shishir303
9

पतंजलि ‘पुष्यमित्र शुंग’ के शासनकाल में थे।

जिनका कालक्रम 195 ईस्वी पूर्व से 142 ईसवी पूर्व के बीच माना जाता है। पतंजलि का प्राचीन भारत के एक प्रसिद्ध ऋषि थे और वे एक महान चिकित्सक थे। इन्होंने ही चरक संहिता की रचना की थी। योग सूत्र पतंजलि द्वारा ही रचित किया गया ग्रंथ है। इन्होंने योग के संबंध में अनेक ग्रंथ लिखे। पतंजलि व्याकरणाचार्य पाणिनि के शिष्य भी थे और इन्होंने पाणिनि पर टीका भी लिखी है।  पतंजलि रसायन विद्या के विशिष्ट आचार्य भी थे और अभ्रक विंदास, अनेक धातुयोग और लौहशास्त्र इनकी देन है।

Answered by lavkush8878922814
0

Answer:

पतंजलि ' पुष्यमित्र शुंग ' के शासनकाल में हुए थे जिनका कालक्रम 195 ईसवी पूर्व से 242 ईसवी पूर्व के बीच माना जाता है पतंजलि का प्राचीन भारत के एक प्रसिद्ध ऋषि थे और वे एक महान चिकित्सक थे इन्होंने ही चरण सहित की रचना की थी योगसूत्र पतंजलि द्वारा ही रचित किया ग्रंथ है इन्होंने योग के संबंध में अनेक ग्रंथ लिखे पतंजलि व्याकरण आचार्य प्राणी के शीशे भी थे और उन्होंने प्राणी पर टीका भी लिखी है पतंजलि रसायन विद्या के विशिष्ट आचार्य भी थे और अभ्रक बिंदास अनेक धातु योग और लोह शास्त्र इन की देन है

Similar questions