Social Sciences, asked by deepaKanojiya9617, 1 year ago

‘समाहर्ता’ नामक अधिकारी का क्या कार्य था?

Answers

Answered by shishir303
11

‘समाहर्ता’ पद नाम के अधिकारी का कार्य लाख राजस्व एकत्र करना, राज्य की आय-व्यय का ब्यौरा रखना तथा राज्य का वार्षिक बजट तैयार करना होता था।

‘समाहर्ता’ अधिकारी मगध साम्राज्य के प्रांतीय शासन व्यवस्था में होता था। जिले का प्रशासनिक अधिकारी स्थानिक होता था जो ‘समाहर्ता’ के अधीन होता था। प्रशासन की सबसे छोटी इकाई का मुखिया ‘गोप’ होता था, जिसके अंतर्गत 10 गांव आते थे। ‘समाहर्ता’ के ही ‘प्रदेष्ट्र’ नामक अधिकारी भी होता था जो स्थानिक, गोप व ग्राम अधिकारियों के कार्यों की जांच करता था।

Similar questions