Hindi, asked by jainprashi100, 11 months ago

पत्र लिखिए :-


आपका परीक्षा परिणाम आपकी उम्मीद से अच्छा आया है उसके बारे में बताते हुए तथा मित्र के परिणाम के बारे मे जानने हेतु मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\mathbb\blue{ANSWER-}

एबीसी पता [प्रेषक का पता]

दिनांक: -1/4/2020

एबीसी पता [श्रोता का पता]

प्रिय मित्र [प्रणाम]

नमस्कार दोस्त, मैं अच्छा हूँ और मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे स्वास्थ्य में भी हैं। आज मैं आपको यह बताने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं कि मेरा परिणाम सामने आया है और मैं अपने परिणामों से बहुत प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद से बेहतर अंक मिले हैं और मेरे माता-पिता दोनों बहुत खुश हैं और मैं भी। और मैं आपको यह पत्र भी लिख रहा हूं कि आप अपना परिणाम कैसे दें?मुझे आपके पत्र की प्रतीक्षा है जब भी आप इस पत्र को लिखेंगे तो कृपया इसे भी लिखें। ठीक है? अलविदा

तुम्हारा मित्र

ABC नाम

______________________________________

<marquee><font color=green>

Hope this helps u dear mate

pls mark me as BRAINLIST and give it a thanks.

Answered by RaghavBhardwaj95
1

225,वसंत कुंज,

नई दिल्ली ,

दिनांक- 28 मार्च ,2020

प्रिय मित्र राम ,

मैं यहाँ ठीक हूँ और आशा  करता हूँ की तुम भी वहाँ पर ठीक होंगे। मुझे यह बताते हुए अपार प्रसन्ता हो रही है कि मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है।  परिणाम मेरी उम्मीद से भी अच्छा आया है मुझे लगा था मेरे अंक 80 % तक आएँगे परन्तु मैंने परीक्षा में 95 % अंक हासिल किये हैं। अगले सप्ताह तक तुम्हारी परीक्षा का परिणाम भी आ जाएगा और मुझे उम्मीद है कि तुम भी अच्छे अंको के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। जैसे ही तुम्हारा परिणाम आता है मुझे जरुर पत्र लिख कर बताना।  मैं तुम्हारे पत्र का इंतज़ार करूँगा।

तुम्हारा मित्र

राजकुमार

Similar questions