पत्र लिखो--
गांव में रह रहे अपने दादा-दादी को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधालनयां बताते
हुए पत्र लिलखए।|
Answers
Answered by
0
Answer:
इलाहाबाद (ब्यूरो)। वर्तमान दौर में एकल परिवार असहजता खड़ी कर रहे हैं। परिवार के बच्चों एवं बजुर्गों के बीच संवादहीनता खत्म करने के लिए अभिभावकों का चाहिए कि वह बच्चों को एक अंतर्देशीय पत्र पर दादा-दादी के नाम पत्र लिखने को प्रेरित करें। प्रधान डाकघर इलाहाबाद में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के मौके पर डाक टिकट कैसे संग्रह किया जाए विषय पर आयोजित फिलेटलिक कार्यशाला में 250 से अधिक स्कूली बच्चाें, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भागीदारी की। इस मौके पर सीनियर फिलेटिलिस्ट एवं अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषी बंसल ने डाक सामग्री को संग्रह कैसे किया जाए एवं उसका उपयोग कैसे किया जाए के बारे में जानकारी दी।
Similar questions