पत्र लेखन--1) आपकी कक्षा में गणित की पढ़ाई ना होने से कोर्स पिछड़ गया है इस संबंध में
अमित/अमिता की ओर से अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को गणित की अतिरिक्त कक्षाएं
आयोजित करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
3
दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से लिखा गया है।
अमिता
104, कुंज विहार,
मुंबई।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी ,
महात्मा गांधी विद्यालय ,
मुंबई।
दिनांक : 30/11/22
विषय : गणित की अतिरिक्त परीक्षाएं आयोजित करने के लिए निवेदन हेतु।
माननीय प्रधानाचार्य जी ।
मै अमिता , महात्मा गांधी विद्यालय , मुंबई , कक्षा आठ की छात्रा आपका ध्यान हमारी कक्षा में गणित विषय का कोर्स न होने के कारण हुई समस्या की ओर आकर्षित करना चाहती हूं।
हमारी कक्षा में गणित विषय का कोर्स बहुत रह गया है, परीक्षाएं समीप है , एक बार कोर्स पूरा होने पर हमें अभ्यास भी करना होगा। अतः आपसे निवेदन है कि गणित विषय की अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाए।
मेरी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की ओर से आपसे सविनय निवेदन किया जाता है। आशा है हमारा निवेदन स्वीकार किया जाएगा।
भवदीय,
अमिता।
#SPJ1
Similar questions