Hindi, asked by Kyuvaraj7050, 1 year ago

पत्र लेखन
गर्मी की छुट्टियों में महानगरपालिका द्वारा पंछियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने पर विभाग की प्रशंसा पत्र लिखीए

Answers

Answered by Priatouri
0

गर्मी की छुट्टियों में महानगरपालिका द्वारा पंछियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने पर विभाग की प्रशंसा पत्र

Explanation:

45/8 डी ब्लॉक

नागलोई,

नई दिल्ली-87

सेवा में,

नगर निगम अध्यक्ष,

दिल्ली नगर निगम,

नई दिल्ली-110085,

महोदय जी,

हम आपका तह दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि आपने हमारे विद्यालय के बाहर बने चबूतरे पर गर्मियों की छुट्टी के दौरान पक्षियों के खाने-पानी की व्यवस्था कीl छुट्टियों की सूचना मिलने पर हम सब बच्चे इसी चिंता में थे कि हमारे पक्षी मित्रों के खाने-पीने का ध्यान कौन रखेगा, लेकिन आपने खाने-पीने की व्यवस्था करके हमारी चिंता का हल निकाल दियाI विद्यालय के हम सब विद्यार्थी आपका धन्यवाद और सराहना करते हैंl    

धन्यवाद

समस्त छात्रगण

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने क्षेत्र की सफाई न होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को पत्र

brainly.in/question/13395795

Similar questions